हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष का सतपाल सत्ती पर पलटवार, 'बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजनीतिक माहौल को कर रहे खराब' - una current news

सत्ती के बिगड़े बोल पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने दी प्रतिक्रिया. किस-किस की बाजू काटेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष: मुकेश अग्निहोत्री

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 25, 2019, 6:41 AM IST

Updated : Apr 25, 2019, 10:01 AM IST

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव के समय में एक बार फिर से बिगड़े बोल बोलने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती पर पलटवार किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी में जिस प्रकार से सतपाल सत्ती ने धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया है, ये देवभूमि की संस्कृति नहीं है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बताएं कि आज देश में प्रधानमंत्री व भाजपा नेतृत्व के ऊपर उंगलियां उठ रही हैं. ऐसे में सत्ती किस-किस की बाजू को काटेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व बताए कि क्या उनकी यही भाषा है, जिसमें मार-काट की बात की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव अयोग की कार्रवाई के बाद भी सत्ती जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उससे प्रदेश का राजनीतिक माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे विषयों पर चुनाव आयोग को शिकायत का इंतजार ना कर उनकी रिकॉर्डिंग देखकर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, ताकि चुनाव आयोग की निष्पक्षता बनी रहे.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सतपाल सत्ती ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का भी रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी व चिन्तपूर्णी का अपमान करते हुए जिस प्रकार की टिप्पणी उन्होंने की है उसे हिंदू समाज सहन नहीं कर सकता. मुकेश अग्निहोत्री ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी.
बता दें कि सतपाल सत्ती ने एक बार फिर बिगड़े बोल बोले हैं. मंडी के सेरी मंच पर आयोजित भाजपा की संकल्‍प रैली में सत्ती ने जोश-जोश में कह डाला कि जो भी भाजपा नेताओं की तरफ उंगली उठाएगा, उसकी बाजू काट दी जाएगी. इससे पहले सत्ती ने सोलन के रामशहर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Last Updated : Apr 25, 2019, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details