ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र हरोली में बुधवार को नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने वाली है. मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नाम की सुनामी चल रही है और इसमें भाजपा उखड़ने वाली है, चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से मलियामेट होने वाला है. (Mukesh agnihotri on Himachal election 2022.)
उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जा रहे हैं और सब जगह कांग्रेस की ही लहर दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव चरम पर नहीं है, चरम तो अभी आने वाले दिनों में भाजपा की बर्बादी के साथ आएगा और दस दिन बाद सिर्फ एक ही गाना सुनाई देगा मित्रां दा नाम चलदा (Mukesh agnihotri Mitran Da Naa comment). वहीं ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने फिर बड़ा बयान दिया. (Mukesh agnihotri on Hiachal BJP) (OPS in Himachal).