ऊना: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आम जनता से लेकर नेताओं तक काफी उत्साह बना हुआ है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र से मोदी सरकार की विदाई का दावा किया है.
नेता विपक्ष ने ETV BHARAT से की खास बातचीत, मोदी सरकार की विदाई का किया दावा - मुकेश अग्निहोकत्री
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र से मोदी सरकार की विदाई का दावा किया है.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्रई ने कहा कि हरोली विधानसभा हल्के में पीएम मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती तक ने अपना दम लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के साथ अपनी गृह विधानसभा हरोली के गोंदपुर जयचंद में मतदान केंद्र पर वोट डाला. मुकेश अग्निहोत्री ने वोट डालने के बाद कहा कि मतदाताओं के रुझान के आधार पर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.