हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब हम सब एक हैं, एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को दिलवाएंगे जीत: मुकेश अग्निहोत्री - हमीरपुर संसदीय क्षेत्र

मुकेश ने प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा प्रदेश में विकास की गति रुक गई है. प्रदेश पर 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ा दिया है. कानून व्यवस्था डगमगा गई है और प्रदेश में खनन व भू माफिया का बोलबाला है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री

By

Published : Apr 8, 2019, 10:14 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 1:54 PM IST

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने रविवार को बीजेपी पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने विकास के हवाई महल तो बनाए, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ. अब कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर हमीरपुर की दमदार आवाज बनेंगे और दिल्ली से हलके के हक को लेकर आएंगे.

मुकेश ने कहा कि रामलाल ठाकुर पर जो विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश नेतृत्व ने दिखाया है, उस पर एकजुटता के साथ हम सब खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि पांच बार के विधायक के तौर पर रामलाल ठाकुर का एक लंबा अनुभव है. जिसके चलते रामलाल ने विकास के अनेक कार्य करवाएं हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमीरपुर हलके में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त दिलाने के लिए पूरी ताकत से काम किया जाएगा, क्योंकि जनता ने इस बार ठान लिया है कि जुमलेबाजों को घर बिठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास व गरीब के उत्थान की नीतियां लेकर आई है, जिसके तहत गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाएंगे, वहीं शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को बढ़ाया जाएगा. युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले जाएंगे. मोदी सरकार ने युवा वर्ग के साथ धोखा करने का काम किया है. देश में नोटबंदी व बिना प्लानिंग के जीएसटी लागू कर न केवल अर्थ व्यवस्था को पटरी से उतारा है, बल्कि व्यापार को तहस-नहस करने का काम किया है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री
मुकेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जीएसटी की सभी अड़चनों को दूर करेगी. केंद्र की मोदी सरकार ने न राम मंदिर बनाया, न धारा 370 हटाई, न गंगा साफ की, न 15 लाख खातों में पहुंचाए, न युवाओं को रोजगार दिया, न महिलाओं को आरक्षण दिया. देश को केवल धर्म के नाम पर बांटने का काम किया और सेना के शौर्य का राजनैतिक प्रयोग करने का खेल खेला है.

मुकेश ने प्रदेश की जयराम सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा प्रदेश में विकास की गति रुक गई है. प्रदेश पर 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ा दिया है. कानून व्यवस्था डगमगा गई है और प्रदेश में खनन व भू माफिया का बोलबाला है.

टिकट दौर खत्म, अब सब एक
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकट मांगना सबका अपना अधिकार है और पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से सब की बात सुनी गई है. उन्होंने कहा कि अब, जबकि टिकट का दौर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के रूप में रामलाल ठाकुर घोषित हुए हैं तो अब हम सब मिलकर एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी की विजय के लिए काम करेंगे.

Last Updated : Apr 8, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details