हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के 2 सीटों पर टिकट रिपीट न करने पर कांग्रेस का तंज, सांसदों की परफॉर्मेंस से डरी हुई है बीजेपी - विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के डर का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि उन्होंने दो मौजूदा सांसदों के टिकट ही काट दिए. वहीं अनुराग ठाकुर के ब्यान पर पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार अनुराग ठाकुर ही बकरा बनने वाले हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Mar 24, 2019, 7:52 PM IST

ऊना: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में भाजपा ने अपने चारों सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इस बार बीजेपी ने पिछले दो सांसदों को रिपीट किया है, जबकि दो नए चेहरों पर दांव खेला है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री नेअपने गढ़ हरोली विधानसभा क्षेत्र केकांग्रेसकार्यकर्ताओं को एक्टिव करना शुरू कर दिया है. घालुवाल में हरोली कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के टिप्स दिए.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के डर का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि उन्होंने दोमौजूदा सांसदों के टिकट ही काट दिए.वहीं अनुराग ठाकुर के ब्यान पर पलटवार करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार अनुराग ठाकुर ही बकरा बनने वाले हैं.
वहीं कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली ने कार्यकर्ताओं के दम पर चारों सीटें जीतने का दावा किया. मुकेश अग्निहोत्रीने कहा कि जो भाजपा चारों सांसदों को रिपीट करने का दावा कर रही थी. उसने 50 प्रतिशत सांसदों के टिकट काट दिए हैं, जबकि 50 प्रतिशत चुनावों के बाद कट जायेंगे. वहीं मुकेश ने कहा कि वो दिल्ली रवाना हो रहे हैं और जल्द ही टिकटों का आबंटन कर दिया जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के दम पर हिमाचल की चारों सीटें जीतने का दावा किया. कोटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details