हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामले में सरकार का रवैया 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा- मुकेश अग्निहोत्री - mandi liquor tragedy

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में जहरीली शराब से हुई 7 लोगों की मौत के लिए जयराम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में शासन प्रशासन बीजेपी का है, ऐसे में विपक्ष को जिम्मेदार बताना तर्क संगत नहीं है. इसके लिए पूरी तरह से जयराम सरकार (mukesh agnihotri attacks on jairam govt.) जिम्मेदार है.

मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jan 24, 2022, 8:09 PM IST

ऊना: मंडी में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत के बाद हिमाचल सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयारम ठाकुर पर निशाना साधा (mukesh agnihotri on mandi liquor tragedy) है. नेता विपक्ष ने इसके अलावा सीमेंट और बिजली की कीमतों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जहरीली शराब मामले (mandi liquor tragedy) को लेकर हिमाचल सरकार कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है, जो कि बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है. ये उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसी स्थिति है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत की जिम्मेदार हिमाचल सरकार है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 7 लोगों की मौत दुखद है और ये मौत नहीं बल्कि कत्ल है. प्रदेश में 4 साल से बीजेपी की सरकार है लेकिन बीजेपी की नीति है कि शासन हमारा, दोष तुम्हारा. सरकार शराब प्रकरण को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 7 लोगों की जान गई है. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री इस मामले का दोष कांग्रेस के सिर मढ़ रहे हैं लेकिन ये मौतें जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री रहते हुई है. ये हिमाचल में शराब का एक बहुत बड़ा घोटाला है और मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए सिर्फ राजनीति की जा रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से पूछा कि राज्य में शराब के ठेकों की नीलामी क्यों नहीं हो रही है.

वीडियो.

अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में शासन प्रशासन बीजेपी का है, ऐसे में विपक्ष को इस मामले को लेकर निशाना बनाना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं आबकारी कराधान एवं पुलिस विभागों के मंत्री हैं. ऐसे में प्रदेश में हुई जहरीली शराब से मौतों के मामले में मुख्यमंत्री को स्वयं जिम्मेदारी लेनी चाहिए. प्रदेश भर में ठेकों की नीलामी को स्थगित किया जा रहा है जिससे एक बड़ा षड्यंत्र होने की भी बू आ रही है. उन्होंने कहा कि एक बार नीलाम हुए ठेकों को बार-बार एक्सटेंड करने की नीति प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही है. मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि प्रदेश सरकार शराब के ठेकों की नीलामी करने से गुरेज क्यों कर रही हैं
बिजली और सीमेंट महंगा:मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर राज्य में महंगी बिजली और महंगे सीमेंट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिमाचल बिजली उत्पादक है और सीमेंट भी यहां बनता है. लेकिन ये दोनों ही चीजें बाहरी राज्यों को कम दामों में और हिमाचल में महंगे दाम में बिक रही हैं. हाल ही में प्रदेश में सीमेंट के रेट बढ़ाए गए हैं और बिजली के दामों को बढ़ाने की तैयारी चल रही है, ऐसे में प्रदेश में सरकार नव वर्ष के दौरान जनता को किस प्रकार का तोहफा देने का प्रयास कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीमेंट और बिजली के दामों में बढ़ोतरी करना प्रदेश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने के समान है. जिसका कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करती है। यदि जल्द सरकार ने इन फैसलों को वापस न लिया तो कांग्रेस जन आंदोलन शुरू करने से भी गुरेज नहीं करेगी.

पूर्ण राज्यत्व दिवस:मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस (himachal pradesh statehood day) की बधाई भी दी है. गौरतलब है कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और मंगलवार को हिमाचल 51 साल का हो जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 51 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भारी बर्फबारी के बीच हिमाचल प्रदेश पहुंचकर प्रदेशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया था. प्रदेश के गठन के बाद डॉ यशवंत सिंह परमार, ठाकुर रामलाल और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में गठित हुई कांग्रेसी सरकारों ने प्रदेश को बनाने से लेकर संभालने तक हर संभव योगदान दिया है. जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: मंडी में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई- नरेश चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details