हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, 'जश्न व मौज मस्ती छोड़ विकास पर ध्यान दें CM' - नेता प्रतिपक्ष ने जयराम सरकार पर साधा निशाना

मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के दो साल पूरा होने पर जश्न मनाने को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने जयराम सरकार को जश्न व मौज मस्ती छोड़कर प्रदेश के विकास पर काम करने की नसीहत दी है.

mukesh agnihotri
मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Dec 22, 2019, 8:52 PM IST

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के दो साल पूरा होने पर जश्न मनाने को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने जयराम सरकार को जश्न व मौज मस्ती छोड़कर प्रदेश के विकास पर काम करने की नसीहत दी है.

मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार को सरकारी खजाने से जश्न नहीं मनाना चाहिए. सरकारी पैसे का प्रयोग प्रदेश के विकास व जनहित के कार्य में होना चाहिए. अग्निहोत्री ने सीएम को बीजेपी के विजिन डॉयक्यूमेंट पर ध्यान आकर्षित करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जश्न पर जश्न मनाने की उपलब्धि हासिल की है.

प्रदेश सरकार एक बार फिर ब्यूरोक्रेटस के सिर पर लाभार्थियों को बुलाकर रैली करने की योजना बना रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. नशा माफिया, खनन माफिया सक्रिय है, जिन पर सरकार लगाम लगाने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 14 लाख से ऊपर पहुंच चुका है.

वहीं, मुकेश ने कहा कि चोर दरवाजे से निवेश लाने की नियत सरकार की सही नहीं है. कांग्रेस कार्यकाल में निवेश लाया गया था यही वजह है कि हर बड़ा औद्योगिक घराना हिमाचल में काम कर रहा है. अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मजबूत विपक्ष के रूप में जनता की आवाज को उठाया है और अब कांग्रेस जनविरोधी नीतियों पर सड़कों पर उतरकर हिमालच के हितों की रक्षा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details