हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर साधा निशाना, कहा: बेरोजगारी- अवैध खनन के साथ भर्ती घोटाले से डूबेगी जयराम सरकार - himachal news

नेता प्रतिपक्ष ने जयराम सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि बेरोजगारी, अवैध खनन और भर्ती घोटाला बीजेपी सरकार को डूबा देगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के पास न तो कोई नीति है और न ही रणनीति है.

मुकेश अग्निहोत्री
Mukesh Aghnihotri

By

Published : Jan 14, 2020, 9:31 PM IST

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गगरेट के पूर्व विधायक राकेश कालिया के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.बैठक के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को बेरोजगारी, अवैध खनन और भर्ती घोटाला ले डूबेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है. हालांकि प्रदेश सरकार ने इंवेस्टर मीट के माध्यम से रोजगार देने का शोर तो डाला गया, लेकिन कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया इसका आंकड़ा बताने में सरकार असमर्थ रही है.

अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार के पास बेरोजगारी से निपटने के लिए न कोई नीति है और न ही रणनीति है. ऐसे में युवा वर्ग में सरकार के खिलाफ बहुत रोष है. जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा नेता खनन माफिया को सरंक्षण दे रहे हैं.

प्रदेश की बहुमूल्य संपदा को लुटा जा रहा है. इतना सब होते हुए भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खामोश बैठे हैं. बीजेपी नेशलन हाइवे को लेकर लोगों से झूठ बोला रही है. हकीकत में अभी तक प्रदेश में कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग नही बना है.

प्रदेश में हवाई पट्टियों के विस्तार नहीं हो पाया है. ऊना हमीरपुर रेल लाइन बजट के पेच में फंसी हुई है. अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी, बल्कि उग्र होकर जयराम सरकार की विफलता को जनता के बीच लेकर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details