हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में मंत्री ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को दी हरी झंडी, लोगों को मिलेंगी फ्री मेडिसिन

जिला ऊना में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुरूड़ू से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.

sansad mobile seva

By

Published : Mar 1, 2019, 5:35 AM IST

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुरूड़ू से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को घर-द्वार स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत अब ऊना जिला के चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के लोगों को भी उनके घर-द्वार जाकर यह मोबाइल वैन जहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी तो वहीं 40 प्रकार के टेस्ट और दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाएगी.

sansad mobile seva
इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की सुविधा प्रदान करने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर का क्षेत्र वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि मोबाइल वैन क्षेत्र के ग्रामीण व दूर दराज इलाकों में पहुंचकर जहां लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करेगी तो वहीं दवाइयां भी मुफत मिलेंगी. सांसद स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से न केवल जरूरतमंद लोगों को घर-द्वार चिकित्सा सुविधा मिलेगी बल्कि चिकित्सीय जांच पर होने वाले खर्च से भी निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details