हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मतगणना के दौरान एकत्रित नहीं हो सकेंगे 50 से अधिक लोग, प्रशासन ने पूरी की तैयारी - जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा

ऊना में नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिला में छह नगर निकाय के लिए 10 जनवरी को मतदान होना है. जिला में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

More than 50 people will not be allowed during votes counting
मतगणना के दौरान एकत्रित नहीं हो सकेंगे 50 से अधिक लोग

By

Published : Jan 8, 2021, 3:26 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान मतगणना केंद्रों पर कोरोना के बीच सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए भी प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत मतगणना के दौरान केंद्र के बाहर 50 से अधिक लोग मौजूद नहीं रहेंगे.

मतगणना के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार

जिला में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मतगणना के दौरान भीड़ को रोकने के लिए भी व्यवस्था बनाई गई हैं. इसके तहत मतगणना केंद्र के बाहर 50 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने दिए जाएंगे. इसके लिए पुलिस विभाग के साथ भी प्रशासन बैठक आयोजित की गई.

वीडियो.

10 जनवरी को मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला भर में होने वाले नगर निकाय पंचायत चुनावों में मतगणना केंद्रों के बाहर भीड़ जमा रहती है. इससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देशों जारी किए हैं. जिला में छह नगर निकाय के लिए 10 जनवरी को मतदान होना है. इसके अलावा 245 पंचायतों के लिए 3 चरणों में जिला भर में मतदान होगा.

ये भी पढ़ेंःऊना में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ आयोजन, 11 जनवरी को होगा ब्लॉक लेवल

ABOUT THE AUTHOR

...view details