ऊना :धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पावन पिंडी की पूजा अर्चना की. एसडीएम मनेश यादव, तहसीलदार अभिषेक भास्कर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. चिंतपूर्णी में व्यवस्थाएं मे कुछ खामियां फिर नजर आईं. हालांकि, दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में खड़े होना पड़ रहा था. सोशल डिस्टेंसिंग की कमी भी देखने को मिली.
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में पुलिस कर्मचारियों और गृह रक्षकों की तैनाती के बावजूद भी बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे थे. पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंतपूर्णी में आने वाले श्रद्धालुओं से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं. भले ही चिंतपूर्णी में कोरोना का कोई मामला अभी तक नहीं आया है. लेकिन, अब तक प्रतिदिन हजारों की संख्या में पंजाब से लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कई लोग बिना मासक के आते जाते दिखाई दे रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात प्रभावित
पुलिस इन लोगों को चेतावनी दे रही है. वहीं, चालान भी काट रही है. लेकिन, बाहरी राज्यों से आने वाले लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे है. रविवार को पुराना बस अड्डा में श्रद्धालुओं की भीड़ होने के बावजूद पुलिस बैरियर से गाड़ियों का आना-जाना मंदिर रोड पर लगा रहा. चिंतपूर्णी पुलिस का कहना है कि जो गाड़ियां मंदिर रोड पर भेजी जा रही है यह गाड़ियां होटलों में ठहराव के लिए भेजी जाती है. लेकिन, अक्सर देखा गया है कि पुलिस बैरियर पर बाहर से आने वाले श्रद्धालु होटल में ठहराव के बहाने अपने वाहनों को मंदिर रोड पर ले जाकर व्यवस्थाओं को तार-तार कर रहे हैं.
नियमों की अनदेखी कर रहे है श्रद्धालु
पूर्व ट्रस्टी निरंजन कालिया ने कहा कि चिंतपूर्णी में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु नियमों की पालना नहीं कर रहें हैं. पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए चिंतपूर्णी में सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर होशियार सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में पंजाब से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में सावधानी बरतना अति आवश्यक है. साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं की आड़ में पुलिस स्थानीय लोगों को परेशान करना बंद करें.
ये भी पढ़े:-ज्वालामुखी मंदिर में गैर हिन्दू कर्मचारियों की नियुक्ति पर सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट, पढ़ें पूरा मामला