ऊना में बंदरों का कहर, नंगड़ा में बुजुर्ग पर किया हमला - ETV Bharat
सोमवार को नंगड़ा निवासी अरुण कुमार खेतों में काम करने गया था. वापस लौटते समय अचानक बंदरों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया.
ऊना: जिला में बंदरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नंगड़ा में 62 वर्षीय बजुर्ग पर बंदरों का हमला कर लहूलुहान कर दिया जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार सोमवार को नंगड़ा निवासी अरुण कुमार खेतों में काम करने गया था. वापस लौटते समय अचानक बंदरों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. बजुर्ग के चिल्लाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और बंदरों के चुंगल से छुड़ाया. बंदरों के हमले से बजुर्ग लहूलुहान हो गया. लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.