ऊनाः उपमंडल अम्ब के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है.
नाबालिग छात्रा से टीचर कर रहा था छेड़छाड़! स्कूल प्रशासन पर लगे मामले को दबाने के आरोप - हिमाचल में महिला सुरक्षा
शनिवार को उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के ही अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की गई. मामला एसएमसी कमेटी के पास पहुंचा तो छात्रा के परिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल के ही अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की गई. मामला एसएमसी कमेटी के पास पहुंचा तो छात्रा के परिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी.
बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की,न ही स्कूल प्रबंधन समिति को मामले की सूचना दी गई. इतना ही नहीं, स्कूल प्रशासन ने छात्रा के अभिभावकों तक को सूचित नहीं किया. अध्यापक को बचाने के लिए स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा की तार तक काट दी गई. डीएसपी अम्ब मनोज जम्बाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.