ऊना: हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को प्रमोट करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास तेज हो गए हैं. ऊना जिले के चिंतपूर्णी में मॉडर्न म्यूजियम बनाया (Modern museum in Chintpurni Temple Una) जाएगा. यह प्रदेश का पहला म्यूजियम होगा, जो नई टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इसे बाबा माई दास सदन में बनाया जाएगा. म्यूजियम 1 हजार वर्ग मीटर में बनेगा, जिसका 2023 में निर्माण कार्य शुरू होगा. इस म्यूजियम को 2024 से पहले ऑपरेशनल करने का टारगेट है. इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अध्यात्म का नया अनुभव मिलेगा.
देवी से जुड़ी 3 कथाएं दिखाई जाएंगी:इस म्यूजियम में माता चिंतपूर्णी के स्थान से जुड़ी तीन कथाओं को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा. सबसे पहले म्यूजियम में माता सती की कहानी दर्शाई जाएगी. फिर बाबा माईदास की कहानी को स्थान दिया जाएगा. इसमें माता चिंतपूर्णी के छपरोह में प्रकट होने का उल्लेख होगा. अंतिम कहानी माता के छिन्नमस्ता स्वरूप की होगी. बता दें कि यह प्रदेश सरकार का धार्मिक टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पहला बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है. इस म्यूजियम की 21 दिसंबर को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के पहले ऊना दौरे के दौरान प्रेजेंटेशन दी गई थी. इसके बाद सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अप्रूव कर दिया है.