चिंतपूर्णी/ऊना: हिमाचल प्रदेश में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार सुबह चिंतपूर्णी के पुराना बस अड्डे के पास स्थित एक केमिस्ट की दुकान से शातिरों ने दुकानदार का मोबाइल फोन ही गायब कर दिया. उक्त दुकानदार ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान की सफाई करने के बाद पूजा के बर्तन धोने के लिए साथ लगती दुकान के बाहर बैठा था. तभी 3 से 4 व्यक्ति उसकी दुकान के अंदर चले गए, जब उसने उन्हें देखा तो वह भी दुकान पर गया.
उनमें से 2 लोगों ने दुकानदार को बातों में लगा लिया और दवाई के बारे में पूछने लगे. फिर बिना दवाई लिए वो सब चले गए. उनके जाने के पश्चात जब दुकानदार ने दवाई काउंटर पर देखा तो वहां रखा मोबाइल गायब था. आसपास के दुकानदारों को जब यह पता चला तो सब मिलकर उन लोगों को ढूंढने के लिए पूरे बाजार में फैल गए, पर उनका कोई अता पता न चला. दुकानदार ने भी देर न करते हुए अपने मोबाइल फोन के चोरी होने की रिपोर्ट चिंतपूर्णी थाना (Chintpurni Police Station) में लिखवा दी.