हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी: पलक झपकते ही शातिरों ने दवा दुकान से मोबाइल किया गायब - Shravan Mela

शनिवार सुबह चिंतपूर्णी के पुराना बस अड्डे के पास स्थित एक केमिस्ट की दुकान से शातिरों ने दुकानदार का मोबाइल फोन ही गायब कर दिया. चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्रों के श्रावण मेला (Shravan Mela) की शुरूआत होने वाली है. इस दौरान क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में इस प्रकार दुकान से मोबाइल फोन चोरी होना पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.

shopkeeper-mobile-phone-stolen-from-shop-in-chintpurni
फोटो

By

Published : Aug 7, 2021, 10:37 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊना: हिमाचल प्रदेश में आए दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार सुबह चिंतपूर्णी के पुराना बस अड्डे के पास स्थित एक केमिस्ट की दुकान से शातिरों ने दुकानदार का मोबाइल फोन ही गायब कर दिया. उक्त दुकानदार ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान की सफाई करने के बाद पूजा के बर्तन धोने के लिए साथ लगती दुकान के बाहर बैठा था. तभी 3 से 4 व्यक्ति उसकी दुकान के अंदर चले गए, जब उसने उन्हें देखा तो वह भी दुकान पर गया.

उनमें से 2 लोगों ने दुकानदार को बातों में लगा लिया और दवाई के बारे में पूछने लगे. फिर बिना दवाई लिए वो सब चले गए. उनके जाने के पश्चात जब दुकानदार ने दवाई काउंटर पर देखा तो वहां रखा मोबाइल गायब था. आसपास के दुकानदारों को जब यह पता चला तो सब मिलकर उन लोगों को ढूंढने के लिए पूरे बाजार में फैल गए, पर उनका कोई अता पता न चला. दुकानदार ने भी देर न करते हुए अपने मोबाइल फोन के चोरी होने की रिपोर्ट चिंतपूर्णी थाना (Chintpurni Police Station) में लिखवा दी.

बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्रों के श्रावण मेला (Shravan Mela) की शुरूआत होने वाली है. इस दौरान क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में इस प्रकार दुकान से मोबाइल फोन चोरी होना पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.

वहीं, श्रावण मेले को देखते हुए चिंतपूर्णी थाना के प्रभारी (In-charge of Chintpurni police station) शनिवार को अपनी टीम के साथ पैदल ही बाजार का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे. इसके बाद भी दुकान से शातिरों ने दुकानदार का मोबाइल फोन ही गायब कर दिया.

ये भी पढ़ें :श्रावण अष्टमी मेले को लेकर प्रशासन तैयार, श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details