ऊना: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई जगहों पर योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी दौरान हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद द्वारा भी ऊना जिला मुख्यालय के एक निजी सभागार में योग शिविर लगाया गया. जिसमें विधायक सतपाल सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और शिविर में मौजूद सभी लोगों के साथ योगाभ्यास भी किया. इस मौके पर योग शिक्षक एवं उद्योग विभाग से बतौर महाप्रबंधक सेवानिवृत्त जय गोपाल शर्मा ने सभी लोगों को योगासन करवाए. कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की उपस्थिति भी शानदार रही.
सतपाल सत्ती ने दिया नियमित योग का संदेश: इस अवसर पर योग कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि योग सभी लोगों को निरोगी रखने के लिए प्राचीन भारतीय विद्या रही है. जिसका आज विश्व भर में अनुसरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योगाभ्यास करते हुए कोई भी व्यक्ति अपने आप को निरोगी रख सकता है. उन्होंने देशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग को अपने जीवन का नियमित और अभिन्न अंग बनाने का भी आह्वान किया.
500 NCC कैडेट्स ने किया एक साथ योग:वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में भी भव्य योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस योग शिविर में नवोदय विद्यालय में आयोजित किए गए एनसीसी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे चार जिलों के 500 से ज्यादा कैडेट्स ने सामूहिक योगाभ्यास किया. इस योग शिविर में एनसीसी के अधिकारीयों और स्टाफ के साथ-साथ नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों ने भी योग किया. योग विशेषज्ञ प्रवीण द्वारा करीब एक घंटे में 40 के करीब योग क्रियाएं करवाई गई.