ऊना:जिला केगगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 अगस्त को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गगरेट की जनता के साथ जुड़ेंगे. साथ ही इस दौरान 75 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.
विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर 75 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिकपुर में निर्मित साइंस लैब भवन, 1.20 करोड़ रुपए से बन्ने दी हट्टी से शिवपुर लोअर मुबारिकपुर में बने कॉजवे, 1.70 करोड़ से नकड़ोह खड्ड पर बने स्पैन पुल और 50 लाख रुपए की लागत से बने सीएचसी गगरेट के अतिरिक्त भवन जनता को समर्पित करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गगरेट विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 30 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का शिलान्यास भी करेंगे. जिसके पूरा होने पर विस क्षेत्र की लगभग 52 हजार आबादी लाभान्वित होगी.