हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंब में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत कार्यक्रम, MLA बलबीर सिंह ने किया 151 कन्याओं का पूजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अंब के अंबेडकर भवन में 151 कन्याओं का पूजन किया गया. चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की

MLA Balbir Singh worshiped 151 girls in Amb

By

Published : Oct 6, 2019, 9:17 PM IST

ऊना: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अंब के अंबेडकर भवन में 151 कन्याओं का पूजन किया गया. चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कन्या पूजन के दौरान बच्चियों को उपहार व फल भी दिए गए.

विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि नवरात्र में देवियों की अराधना की जाती है और कन्याएं देवी का रूप हैं. ऐसे में हम सभी को नवरात्र के इस पावन अवसर पर भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को समाज से मिटाने का प्रण लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज बेटियां, बेटों की ही तरह अपने माता-पिता, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं.

अंब में विधायक बलबीर सिंह ने किया 151 कन्याओं का पूजन,
उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेलकूद का, हर क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से आगे निकल रही हैं. नवरात्र के दौरान कन्या पूजन करने की आईसीडीएस विभाग की पहल की विधायक ने प्रशंसा की. विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा.

उन्होंने कहा कि आज लड़कियों के प्रति समाज की धारणा बदल रही है. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार लड़कियों के कल्याण और उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया.

ये भी पढ़ें: खनन माफियाओं के काले कारोबर पर चला पुलिस का डंडा, आधी रात को पुलिस ने की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details