ऊना: स्थानीय विधायक बलबीर चौधरी ने आज लाइन में खड़े होकर माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजरी लगाई. उन्होंने यहां पहुंच कर शीश नवाया और मां का आशीर्वाद लिया.
आम श्रद्धालुओं की तरह किये दर्शन
जहां अधिकतर श्रद्धालु चिंतपूर्णी पहुंच कर सिफारिशों से वीआईपी सुख सुविधाओं को पाकर मां के दर्शन करने आते हैं वहीं स्थानीय विधायक ने आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग कर मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर एक मिसाल पेश की है. उन्होंने लिफ्ट वाली तरफ से न जाकर लाइन में लगकर माता के दर्शन किए. उन्होंने बताया कि मन में इच्छा थी कि सीधे रास्ते से ही आकर लाइन में लग दर्शन कर पाऊं और कुछ समय इस तरह से माता के चरणों में व्यतीत कर पाऊं.