हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MLA बलबीर चौधरी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुछ दिन पहले सुरक्षाकर्मी हुआ था संक्रमित - सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित

विधायक बलबीर चौधरी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. कुछ दिनों पहले उनका सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था.

बलबीर चौधरी, विधायक
बलबीर चौधरी, विधायक

By

Published : Nov 28, 2020, 5:53 PM IST

ऊना: चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर चौधरी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. कुछ दिनों पहले उनका सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था. विधायक के संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग विधायक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहा है. चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलबीर चौधरी ने जनता से अपील की है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनसे मिले हैं वह आइसोलेट होकर अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि विधायक बलबीर चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विधायक को आइसोलेट रहने के निर्देश दिए हैं.

IGMC में कोरोना से 3 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को आईजीएमसी में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है. इनमें पहली मौत कंडाघाट सोलन की रहने वाली 55 वर्षीय महिला की हुई है. महिला की कोरोना रिपोर्ट 25 नवंबर को पॉजिटीव आई थी, जिसके चलते 26 नवंबर को महिला को आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है.

दूसरी मौत रतनाड़ी रोहड़ू की रहने वाली 69 वर्षीय महिला की हुई है। महिला को 21 नवंबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था. इसके अलावा तीसरी मौत कांगड़ा के रहने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. ये व्यक्ति 27 नवंबर को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था. व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से भी ग्रस्त था. अब प्रशासन तीनों शवों का पूरी प्रक्रिया के साथ दाह संस्कार करवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details