ऊना: चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर चौधरी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. कुछ दिनों पहले उनका सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था. विधायक के संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग विधायक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहा है. चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलबीर चौधरी ने जनता से अपील की है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनसे मिले हैं वह आइसोलेट होकर अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि विधायक बलबीर चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विधायक को आइसोलेट रहने के निर्देश दिए हैं.