ऊना:जिला मुख्यालय के समीपवर्ती एक गांव में 12 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर 20 वर्षीय युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा कि वह है मूल रूप से पंजाब की निवासी है और जिला मुख्यालय के समीपवर्ती एक ग्राम पंचायत में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही है. जबकि बच्चों का पालन पोषण करने के लिए वह बंगाणा उपमंडल के तहत एक गांव स्थित फैक्ट्री में कार्यरत है.
12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म:महिला ने बताया कि वह रोजमर्रा की तरह अपने काम पर गई थी और शाम को वापस आते वक्त उसे उसकी बड़ी बेटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसकी छोटी बेटी को अपने साथ लेकर एक कमरे में बंद किया हुआ है और काफी देर से दरवाजा नहीं खोल रहा था. जिसके बाद महिला ने मौके पर जाकर दरवाजा खुलवाया और अपनी 12 वर्षीय बेटी को युवक के चंगुल से आजाद करवाया. घर आकर बेटी ने मां के साथ दुष्कर्म की सारी घटना साझा की. जिसके बाद महिला ने इसी गांव के 20 साल के युवक के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत की.