ऊनाः जिला ऊना के रामपुर में एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलती हुई मिली. मृतका उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी राजपाल का परिवार रामपुर में मजदूरी का काम कर अपने परिवार को पालन पोषण करता है.
रोजाना की तरह राजपाल बुधवार सुबह अपने काम पर चला गया. उसकी पत्नी भी घरेलू काम में जुट गई. जबकि मृतका के छोटे भाई, बहन भी घर के पास ही खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों ने देखा कि प्रेमवती कमरे में छत के पंखे के साथ लटक रही है.