ऊना: मैहतपुर चौकी के पंजाब के साथ लगते एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मैहतपुर से नाबालिग लड़की लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
मैहतपुर चौकी के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को सौंपी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे उनकी बेटी घर से किसी काम के लिए बाहर गई थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने अज्ञात शख्स पर उनकी बेटी के अपहरण की आशंका जताई है.
वहीं, एएसपी विनोद धीमान मामले की पुष्टि की है. एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस किशोरी की तलाश कर रही है.