ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को कोविड सेंटर हरोली के वार्ड में जाकर कोरोना संक्रमितों से सुविधाओं की फीडबैक ली. पीपीई किट पहनकर वीरेंद्र कंवर लगभग 20 मिनट तक वार्ड में मौजूद रहे और कोरोना मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में स्वयं जानकारी हासिल की.
इस दौरान उन्होंने कोविड केंद्र के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं, खाने-पीने की व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई आदि के संदर्भ में बात की. वीरेंद्र कंवर ने बताया कि बातचीत के दौरान सभी मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जताई.
उन्होंने बेहतर सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन ऊना को बधाई देते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स की सेवाओं की सराहना की. इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीजों की बेहतर देखभाल व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए.