ऊनाःकृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को ऊना से बिहडू वाया पीरनिगाह निर्माणाधीन हाइवे का निरीक्षण किया. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों को इस काम को जल्द मुकम्मल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह रोड ऊना और हमीरपुर जिलों के बीच एक अहम भूमिका निभाने वाला है, वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह रोड अहम होगा.
लठियानी मंदली पुल का होगा निर्माण
इसी रोड पर आगे चलकर गोविंद सागर झील के ऊपर से लठियानी मंदली पुल का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी कई समस्याओं को झेला है, लेकिन जल्द ही यहां पर मुकम्मल सड़क के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं भी बहाल की जाएंगी. उन्होंने इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला मुख्यालय से सटे गांव मलाहत से लेकर पीरनिगाह क्षेत्र तक निर्माणाधीन ऊना बिहड़ु रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान नेशनल हाइवे विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. कृषि मंत्री ने अधिकारियों को इस सड़क के निर्माण कार्य को जल्द मुकम्मल करने के निर्देश जारी किए. वहीं, मंत्री ने सड़क निर्माण के चलते पेश आ रही लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जल्द समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
जिला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में सहायक होगा यह मार्ग
कृषि मंत्री ने कहा कि जिला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की कड़ी में यह मार्ग अहम भूमिका निभाने वाला है. इसी मार्ग पर आगे चलकर गोविंद सागर झील के ऊपर से ऊना और हमीरपुर जिलों को जोड़ता हुआ लठियानी मंदली पुल भी निर्मित किया जाएगा. जबकि गोविंद सागर झील के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर यह सड़क टूरिजम इंडस्ट्री के लिए भी वरदान साबित होगी.
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने भी इस सड़क के निर्माण कार्य के दौरान कई समस्याओं को झेला है. जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा. कृषि मंत्री ने निर्माण कार्य को लेकर अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
ये भी पढे़ंः-दिल्ली से लौटे व्यक्ति ने बरती लापरवाही, पहले मां को खोया और अब खतरे में पड़े गांव के लोग