ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का उद्वघाटन किया. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि यह भवन 22 लाख रुपये की लागत से बेहद ही कम समय में बनकर तैयार हुआ है. इस पाठशाला के बनने से यहां के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और जल्द ही यहां एक पुस्तकालय भी खोला जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास कर रही है. मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ में स्कूलों के भवनों की हालत में काफी सुधार आया है और यहां पर पर्याप्त स्टाफ भी मुहैया करवाया जा रहा है.
वहीं मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गैहरा कोठी में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की योजना बना रही है, जो कि 110 कनाल कि भूमि पर बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा. यहां पढ़ने के लिए छात्रों का चयन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा और मेरिट में पहले 50 स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को ही अटल आदर्श विद्यालय में दाखिला दिया जाएगा.