हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का किया उद्वघाटन, विद्यार्थियों को मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं - 12 villages of Thana Kalan

ऊना पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के कई योजनाएं चला रही है. प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही विभन्न योजनाओं से स्थानीय लोगों को अवगत करवाया.

मंत्री वीरेंद्र कंवर स्कूल का उद्वघाटन करते हुए.

By

Published : Jul 22, 2019, 7:50 AM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का उद्वघाटन किया. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि यह भवन 22 लाख रुपये की लागत से बेहद ही कम समय में बनकर तैयार हुआ है. इस पाठशाला के बनने से यहां के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और जल्द ही यहां एक पुस्तकालय भी खोला जाएगा.

मंत्री वीरेंद्र कंवर स्कूल का उद्वघाटन करते हुए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास कर रही है. मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ में स्कूलों के भवनों की हालत में काफी सुधार आया है और यहां पर पर्याप्त स्टाफ भी मुहैया करवाया जा रहा है.

वहीं मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गैहरा कोठी में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की योजना बना रही है, जो कि 110 कनाल कि भूमि पर बनाया जाएगा, जिसका शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा. यहां पढ़ने के लिए छात्रों का चयन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा और मेरिट में पहले 50 स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को ही अटल आदर्श विद्यालय में दाखिला दिया जाएगा.

स्कूल उद्वघाटन कार्यक्रम में भाषण देते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि थाना कलां में 9 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल में ओपीडी भवन बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया है. इसके साथ ही थाना कलां इलाके के 12 गावों के लिए पेयजल योजना बनाई गई है और पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क पहुचाने का काम भी चल रहा है.

स्कूल के उद्वघाटन कार्यक्रम में भाग लेते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर.

ये भी पढ़े: मां 'ज्वालाजी' एक ऐसा रहस्य जो अकबर, अंग्रेज और वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए

उन्होंने बताया कि हाल ही में ऊना जिला में सुपर-50 कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से बच्चों को जईई मेन्स व एडवांस की कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है. यदि इस कोचिंग के परिणाम सकारात्मक आते हैं तो विद्यार्थियों को मेडिकल की कोचिंग भी दी जाएगी और इसे पूरे प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details