ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हटली से बैरी सड़क का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के बारे में लोगों को अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि सरकार 2 अक्टूबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने जा रही है. राज्य सरकार ने इसी कड़ी में लोगों से प्लास्टिक को 75 रुपये प्रति किलो के भाव से खरीदने का फैसला किया है. उन्होंने सभी से पर्यावरण सरंक्षण में योगदान करने की अपील की.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया हटली से बैरी सड़क का शुभारंभ, 2000 लोगों को मिलेगा सड़क सुविधा का लाभ - स्वच्छता ही सेवा
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के बारे में लोगों को अवगत करवाया. बता दें कि 2000 लोगों को इस सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया हटली से बैरी सड़क का शुभारंभ
मंत्री ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है और सभी लोग प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दें. खरीददारी के लिए जब भी बाजार जाएं तो साथ में जूट या कपड़े का बैग लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि जिला ऊना प्रशासन गांधी जयंती के अवसर पर 1 लाख कपड़े के बैग निशुल्क बांटेगा और लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा गया है.