हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरेंद्र कंवर ने पेश की मानवता की मिसाल, वृद्ध व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठा कर घर तक छोड़ा

जिला ऊना में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 83 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बिठाकर उनके गांव तक छोड़ा. वीरेंद्र कंवर के इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना की.

Minister Virendra Kanwar helped old person in una
वीरेंद्र कंवर ने पेश की मानवता की मिसाल

By

Published : Jan 24, 2020, 8:36 PM IST

ऊना: जिला ऊना में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मानवता की मिसाल पेश की है. मंत्री वीरेंद्र ने 83 वर्षीय ईश्वर दास को अपनी गाड़ी में बिठाकर बुजुर्ग को उनके गांव तक छोड़ा. वहीं बुजुर्ग ईश्वर दास ने मंत्री वीरेंद्र कंवर का अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने का आभार जताया है.

बता दें कि पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर किसी लठ्यानी के नजदीक किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक 83 वर्षीय बुजुर्ग लकड़ी के सहारे सड़क किनारे से गुजर रहे थे. अचानक मंत्री वीरेंद्र कंवर की नजर 83 वर्षीय बजुर्ग पर पड़ी.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा, जिसके बाद बजुर्ग को उन्होंने ने अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उन्हें उनके घर बुधान तक छोड़ा. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मंत्री के इस कार्य को लेकर उनकी जमकर सराहना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफीः हिमाचल-बड़ौदा के बीच खेला गया मैच ड्रा, टूटा 31 साल पुराना रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details