हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पारिवार सहित लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील - आम नागरिकों से अपील

ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज उन्होंने पारिवारिक सदस्यों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई है. उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी शुरु कर दिया गया है.

Minister Virendra Kanwar
फोटो.

By

Published : Mar 9, 2021, 10:10 PM IST

ऊनाः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई. इस मौके पर मंत्री वीरेंद्र कंवर की माता पुष्पा देवी, उनकी धर्मपत्नी मीना कंवर और उनके स्टाफ सदस्यों में भागीरथ मोदगिल व कृष्ण चंद ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई.

पारिवारिक सदस्यों के साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज उन्होंने पारिवारिक सदस्यों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई है. उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी शुरु कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं. कोरोना वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीनेशन के लिए सभी को आगे आना चाहिए और इसकी दोनों खुराक लगवाकर कोरोना को जड़ से मिटाने में सरकार और प्रशासन का पूर्ण सहयोग देना चाहिए.

वीडियो.

आम नागरिकों से की अपील

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि जब तक कोविड-19 पूर्ण रुप से समाप्त नहीं हो जाता, मास्क के प्रयोग, निर्धारित सामाजिक दूरी, हाथों की स्वच्छता, सेनिटाइजर का प्रयोग सहित अन्य सुरक्षा उपायों को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:बैल के मुंह में फटा 'बारूद', उड़ गया जबड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details