ऊना: अयोध्या मामले पर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सभी वर्गों से विशेष अपील की है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अयोध्या केस में कोर्ट के फैसले का सभी वर्ग सम्मान करें और बेवजह व भड़काऊ बयानबाजी न करें. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाने की भी नसीहत दी.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने समाज के सभी वर्गों से अयोध्या राम मंदिर केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या पर सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय जल्द ही आने वाला है. फैसला जो भी आए, उसे सहर्ष स्वीकार किया जाए. कोई भी पक्ष अदालत के फैसले को अपनी जीत या हार के रूप में पेश न करें और निर्णय को धैर्य और शांति के साथ स्वीकार करें.