ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर रविवार से जनता के बीच अपने कार्यक्रम शुरु करेंगे. शिक्षा मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्री विरेंद्र कंवर होम आइसोलेट हुए थे, लेकिन उन्हें किसी प्रकार के कोई लक्षण ना होने के बाद अब वह दोबारा अपने काम पर रविवार से लौटेंगे.
रविवार से काम पर लौटेंगे मंत्री वीरेंद्र कंवर, जनता से की ढील ना बरतने की अपील - शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर रविवार से जनता के बीच अपने कार्यक्रम शुरु करने जा रहे हैं. मंत्री वीरेंद्र कंवर लोगों के लिए पहले की तरह कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए उपलब्ध रहेंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खुद को एहतियातन होम क्वारंटाइन किया हुआ था. कैबिनेट बैठक में वीरेंद्र कंवर गोविंद सिंह ठाकुर के संपर्क में आए थे. हालांकि कोविड-19 के सभी नियमों का मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पालन किया था, लेकिन एहतियातन खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. उन्हें किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं थे और वह क्वारंटाइन समय सीमा में भी बिल्कुल स्वस्थ रहें.
मंत्री वीरेंद्र कंवर लोगों के लिए पहले की तरह कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए उपलब्ध रहेंगे और उनसे मिलने वाले लोग भी इन नियमों का सख्ती से पालन कर मंत्री से मिल सकते हैं. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोगों से भी अपील की है कि करोना काल में बिल्कुल भी ढील ना बरतें. जो भी नियम बताए गए हैं उनका पालन करते रहे ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके.