ऊना:प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे और कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस दौरान उन्होंने वीरभद्र सिंह के साथ जुड़े कुछ अहम किस्से साझा किए.
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने हिमाचल की राजनीति को दशा और दिशा देने में अहम भूमिका निभाई जबकि हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके योगदान को अतुलनीय करार दिया. उन्होंने वीरभद्र सिंह को गांव और गरीब का नेता करार देते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह अंतिम सांस तक जनता के हितों की पैरवी करते रहे. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन से हिमाचल की राजनीति के एक युग का अंत हो गया है.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वीरभद्र सिंह का हिमाचल के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है. राजनीति में आने से लेकर अंतिम सांस तक जीवनभर वीरभद्र सिंह गांव और गरीब से जुड़े रहे. इतना ही नहीं वीरभद्र सिंह जब अस्वस्थ भी थे तब भी उन्होंने विधानसभा आना नहीं छोड़ा. अपने निर्वाचन क्षेत्र और जनता के हितों की पैरवी वीरभद्र सिंह ने सदैव जोरदार तरीके से की है.