हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में खनन माफिया की गुंडागर्दी, कार्रवाई करने गई हिमाचल पुलिस को पंजाब पुलिस ने धमकाया - अशोक वर्मा

ऊना जिला में खनन माफिया प्रशासन और पुलिस पर दिन-प्रतिदिन हावी होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला संतोषगढ़ में स्वां नदी में देखने को मिला. दरअसल ऊना पुलिस को पिछले कई दिनों से संतोषगढ़ में स्वां नदी के भीतर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. जिसे लेकर डीएसपी हरोली धनराज सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने स्वां नदी में दबिश दी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 10, 2019, 7:04 PM IST

ऊना: खनन माफिया के हौंसले दिन-प्रति दिन बुलंद होते जा रहे है, मंगलवार देर रात हिमाचल पंजाब सीमा पर स्थित संतोषगढ़ में अवैध खनन के खिलाफ डीएसपी हरोली के नेतृत्व में कार्रवाई करने गई हिमाचल पुलिस को हथियारों से लैस पंजाब के खनन माफिया और पंजाब पुलिस ने पंजाब क्षेत्र का हवाला देते हुए खूब धमकाया. इस मामले का एसपी ऊना ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पंजाब के जिला रोपड़ के एसएसपी के समक्ष उठाया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान ऊना पुलिस ने एक टिप्पर को भी कब्जे में लिया है.

ऊना जिला में खनन माफिया प्रशासन और पुलिस पर दिन-प्रतिदिन हावी होता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला संतोषगढ़ में स्वां नदी में देखने को मिला. दरअसल ऊना पुलिस को पिछले कई दिनों से संतोषगढ़ में स्वां नदी के भीतर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. जिसे लेकर डीएसपी हरोली धनराज सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने स्वां नदी में दबिश दी.

अशोक वर्मा, डीएसपी ऊना

स्वां नदी में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने पंजाब नंबर एक टिप्पर को मौका से पकड़कर कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस टीम हिमाचल पंजाब सीमा पर स्वां नदी में एक पोकलेन मशीन और 5-6 टिप्परों को खनन करते देखा जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो चालक पोकलेन और टिप्पर लेकर मौके से भाग गए. ऊना पुलिस की मानें तो इसके कुछ ही समय बाद 20-25 व्यक्ति तलवार, लोहे की राडें, लाठी, गंडासे और अन्य हथियार लेकर वहां आए और पुलिस पार्टी को धमकाने की कोशिश की.

डीएसपी ऊना ने बताया कि इस दौरान पंजाब पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन पंजाब पुलिस भी खनन करने वालों का ही समर्थन कर रही थी. इसी दौरान पंजाब पुलिस और अवैध खननकर्ताओं ने कहा कि यह पंजाब का क्षेत्र है, हिमाचल प्रदेश का नहीं. डीएसपी ऊना ने बताया कि इस मामले को पंजाब के उच्चाधिकारियों के समक्ष भी उठाया जायेगा.

ये भी पढे़ं- ये लापरवाही किसी भी पल ले सकती है जान! हादसों को न्यौता दे रहे खुले ट्रांसफार्मर

ABOUT THE AUTHOR

...view details