हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफिया की गुंडागर्दी, जांच के लिए रोकने पर वन अधिकारी को दी धमकी

ऊना में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. इन दिनों माफिया स्वां नदी और खड्डों में खनन कर रहा है.बता दें कि वन विभाग की टीम ने खंड वन अधिकारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है, जिसे लेकर वन विभाग की टीम रविवार सुबह से ही रेत-बजरी से भरे ट्रैक्टर्स और टिप्परों की जांच कर रही थी.

ऊना में खनन माफिया की गुंडागर्दी

By

Published : Jun 30, 2019, 8:04 PM IST

ऊना: जिला में इन दिनों खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. रविवार को वन विभाग की टीम रेत से भरे एक टिप्पर को जांच के लिए रोका. वन विभाग की कार्रवाई से तैश में आकर टिप्पर चालक ने पहले तो खंड अधिकारी पर ऊंची पहुंच का रौब झाड़ा और उसके बाद तबादला और नतीजा भुगतने की धमकी दे डाली.

अधिकारी ने टिप्पर चालक की एक न सुनी और मौके पर दस हजार रुपये का चालान किया. खनन माफिया इन दिनों जिला की स्वां नदी और खड्डों में खनन कर रहा है. विभाग जब भी कार्रवाई करता है तो खनन माफिया गुंडागर्दी करने पर उतारू हो जाता है, जिसका ताजा मामला ऊना में देखने को मिला. बता दें कि वन विभाग की टीम ने खंड वन अधिकारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है, जिसे लेकर वन विभाग की टीम रविवार सुबह से ही रेत-बजरी से भरे ट्रैक्टर्स और टिप्परों की जांच कर रही थी.

ऊना में खनन माफिया की गुंडागर्दी

जानकारी के अनुसार, विभाग की टीम ने ऊना मुख्यालय के साथ लगते गांव रामपुर में एक टिप्पर को जांच के लिए रोका तो टिप्पर चालक पहले तो बड़े राजनेताओं तक अपनी पहुंच का रौब झाड़ने लगा. ऐसे में वन अधिकारी टिप्पर चालक की एक न सुनी और मौके पर 10 हजार रुपये का चालान काट दिया. संजीव ठाकुर ने कहा कि वो इस मामले की पुलिस और अपने उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details