ऊना:देश के विभिन्न हिस्सों से आए सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स के 32 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए प्रशासन ने अत्याधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों से आने वाले सैनिकों को संस्थागत क्वारंटाइन करने का फैसला लिया. डीसी ने कहा कि अन्य शहरों से आने वाले सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी संस्थागत क्वारंटाइन क में जाने के लिए तैयार किया जाएगा, क्योंकि यह उनके और उनके परिवार के हित में रहेगा.
धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध
उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सभी प्रकार के धार्मिक कार्याक्रमों पर प्रतिबंध लगाया है. इसी के तहत 3 अगस्त रक्षा बंधन वाले दिन से 13 अगस्त तक मनाई जाने वाली धार्मिक कार गोगा नवमी की पूजा भी प्रतिबंधित रहेगी और डोहरू को भी अनुमति नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है, लेकिन सभी धार्मिक आयोजन को घर पर रहकर ही पूरा करना होगा. उन्होंने कहा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. कोविड-19 के नियमों की पालन नहीं करने पर नियमानुसर कार्रवाई की जाएगी.