ऊना: लॉकडाउन के कारण ऊना का एक मर्चेन्ट नेवी कैप्टन अजय ठाकुर ब्राजील में पिछले दो महीने से फंसा हुआ है. कैप्टन की 28 मार्च को ब्राजील से भारत के लिए फ्लाइट निर्धारित थी, लेकिन 25 मार्च को लॉकडाउन होने के कारण सारी फ्लाइट्स कैंसल होने से वो अभी तक वहीं फंसे हुए हैं.
बता दें कि भारत सरकार वन्दे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों को वापिस भारत ला रही है, लेकिन ब्राजील के लिए अभी कोई फ्लाइट नहीं है. अब परेशान कैप्टन के परिवार ने भारत सरकार और पीएम मोदी से उन्हें वापिस लाने की गुहार लगाई है. वहीं ब्राजील से वीडियो जारी कर कैप्टन ने फ्लाइट और अन्य खर्चे खुद वहन करने की बात कहते हुए अन्य देशों की तर्ज पर पीएम मोदी से उन्हें वापिस अपने वतन लाने की अपील की है.