ऊना:जिला के अंब क्षेत्र में युवा मंडल विकास अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक मित्तल ने की. इस दौरान उन्होंने युवक मंडलों को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के प्रति मंडल पदाधिकारियों को जागरूक किया.
अभिषेक मित्तल ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं, लेकिन अगर उनकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल ना किया जाए, तो सामाजिक स्तरीकरण की गति धीमी पड़ जाती है. युवाओं को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व निभाना चाहिए, जिससे देश स्वाबलंबी बन सके. उन्होंने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर लिए गई निर्णयों की अनुपालना करने को भी कहा है.
जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल सिंह ने कहा कि जिला ऊना के सभी युवा मंडलों को सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिससे युवा मंडलों की ऑनलाइन व जिओ टैगिंग की जा सके. प्रत्येक युवक मंडल ग्रामीण स्तर पर काम करने की योजना बनाएं और गांव के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं.
कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी पर जागरूक करने के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. इस अवसर पर अधिकारियों ने युवाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही नई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि युवाओं को योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए.