हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनमंच की तैयारियों को लेकर अम्ब में बैठक का आयोजन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री करेंगे शिरकत - ऊना में जनमंच

ऊना में जनमंच की तैयारियों को लेकर अम्ब में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डीसी ऊना संदीप कुमार ने की. उपयुक्त ने बताया कि जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल करेंगे.

बैठक का आयोजन

By

Published : Aug 31, 2019, 5:41 PM IST

ऊना: जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में आठ सितंबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों पर शनिवार के दिन अंब में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की. इस दौरान डीसी ने बताया कि इस बार जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल करेंगे.


संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच में बारह ग्राम पंचायतों धर्मशाला महंता खास, छपरोह, ज्वाल, नारी, चिंतपूर्णी, बधमाना, भटेड़, खरोह, गिंडपुर मलोन, डूहल भटवाला, डूहल बंगवाला तथा घंघरेट की जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. जनमंच से पहले विभिन्न विभाग प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन करने जा रहे हैं, साथ ही विभाग पंचायतों के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने का काम भी करेंगे.

बैठक की अध्यक्षता करते डीसी ऊना


उपायुक्त ऊना ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निपटारा प्री-जनमंच गतिविधियों में करने का प्रयास किया जाएगा और जिन समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाएगा, उन्हें जनमंच कार्यक्रम में ले जाया जाएगा. जनमंच के दिन भी इन 12 पंचायतों के लोग 8 सितंबर को सुबह पंजीकरण कराने के बाद अपनी समस्याएं मुख्यतिथि के सामने रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए कलस्टर में चुनी गई पंचायतों के निवासियों को पंजीकरण में प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढे़: रास्ते से ससुराल लौटाई बेटी की अर्थी, अंतिम संस्कार से पहले जमकर हुआ हंगामा


वहीं डीसी ऊना ने कहा कि पिछले जनमंचों की लंबित पड़ी मांगों का निपटारा भी विभाग जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details