ऊना: आईटीआई बंगाणा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. बैठक में पंचायतों को निर्देश दिए कि 14 वें वित्त आयोग के पैसों का सही इस्तेमाल जल्द से जल्द किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो यह पैसा वापस चला जाएगा.
बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री ने 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत मिली धनराशि के व्यय की जानकारी हासिल की. इस दौरान जानकारी दी गई कि प्राप्त राशि में से अब तक सिर्फ 64 फीसदी पैसा खर्च हुआ है. वहीं, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की चार पंचायतों ने पहले तीन वित्त वर्षों में मिली धनराशि का 50 फीसदी हिस्सा भी खर्च नहीं किया.
वीरेंद्र कंवर ने इस बात का कड़ा संज्ञान लेते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को इस पैसे का सही इस्तेमाल जल्द से जल्द करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर पंचायतें इस धनराशि को खर्च नहीं कर सकीं, तो यह पैसा वापस चला जाएगा. ऐसे में सभी पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों को मिलकर सोचना होगा कि इस पैसे का किस तरह से सही इस्तेमाल किया जा सकता है.
साथ ही मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपनी पंचायतों में बेहतर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की दिल खोल कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंचायतों के विकास में प्रधानों का रोल महत्वपूर्ण है. ग्राम सभाएं प्राथमिकता तय करें और इन प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए सरकार पैसा मुहैया करवाएगी.