हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैड़ी होली मेले को लेकर बैठक आयोजित, ओवरलोडिंग रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर - उपायुक्त ऊना राघव शर्मा

मैड़ी मेला की तैयारियों को लेकर पंजाब के अधिकारियों के साथ डीसी ऊना ने बैठक की. डीसी राघव शर्मा ने कहा कि मेले में शामिल होने के लिए पंजाब व हरियाणा से श्रद्धालु अक्सर ट्रक, ट्राली व अन्य मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग कर पहुंचते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है, इसलिए बेहद आवश्यक है कि ओवरलोडिंग को रोका जाए

Meeting held regarding Madi Holi fair in una
मैड़ी होली मेले के लेकर बैठक आयोजित

By

Published : Feb 23, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 9:26 PM IST

ऊनाः उपायुक्त राघव शर्मा ने मैड़ी मेला की तैयारियों को लेकर पंजाब के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की. इस बैठक में यातायात प्रबंधन, पार्किंग, ओवरलोडिंग जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. डीसी ने कहा कि मैड़ी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह होली मेला वर्ष-2021 का आयोजन 21 से 31 मार्च तक किया जाएगा. झंडा चढ़ाने की रस्म 28 मार्च को होगी.

ओवरलोडिंग रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर

पिछले वर्ष भी मैड़ी मेला में 5-8 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. मेले में शामिल होने के लिए पंजाब व हरियाणा से श्रद्धालु अक्सर ट्रक, ट्राली व अन्य मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग कर पहुंचते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है, इसलिए बेहद आवश्यक है कि ओवरलोडिंग को रोका जाए. जिला प्रशासन ऊना हादसों को रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें पंजाब का सहयोग अनिवार्य है. अगर पंजाब में ही ओवरलोडिंग की समस्या पर नकेल कसी जाए, तो जिला प्रशासन ऊना को सुविधा होगी और मैड़ी मेले के आयोजन में सुविधा होगी.

हिमाचल और पंजाब पुलिस लगएंगी संयुक्त नाके

राघव शर्मा ने कहा कि मालवाहक वाहनों में ओवरलोड होकर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए हिमाचल और पंजाब पुलिस संयुक्त नाके लगाएंगे. मैहतपुर-नंगल के बीच, पंजाब के साधु चक्क, मरवाड़ी और गगरेट आरटीओ बैरियर के पास पिछले वर्ष की भांति पुलिस नाके स्थापित होंगे. ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए इन स्थानों के अतिरिक्त गढ़ शंकर की तरफ भी संयुक्त पुलिस नाका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत

शटल बस की सुविधा प्रदान की जाएगी

उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि ओवरलोडिंग करके आने वाले श्रद्धालुओं को नाकों पर उतारा जाएगा और यहां से उन्हें शटल बस की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसका प्रबंध एचआरटीसी की ओर से किया जाएगा. उन्होंने बैठक में उपस्थित रोपड़, होशियारपुर और जालंधर के प्रशासनिक अधिकारियों से ओवरलोडिंग समेत अन्य ट्रैफिक नियमों को अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की.

नैहरियां-नंदपुर रोड रहेगा वन-वे

जिलाधीश ने कहा कि मैड़ी मेला के दौरान नैहरियां-नंदपुर रोड वन-वे रहेगा. इस मार्ग पर नैहरियां से नंदपुर की ओर आने की अनुमति रहेगी, जबकि मैड़ी जाने के लिए अंब होते हुए ही जाना होगा.

पढ़ेंः-कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

Last Updated : Feb 23, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details