हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में 44 हजार बच्चों को इस दिन दी जाएगी पोलिया की खुराक, तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

जिला ऊना में 5 वर्ष की आयु के लगभग 44 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. पल्स पोलियो अभियान में 1556 कर्मचारी व अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ-साथ 144 सुपरवाइजर भी लगाए जाएंगे. तैयारियों को लेकर डीसी ने ऊना ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Polio medicine will be given in Una on January 17
फोटो

By

Published : Dec 18, 2020, 4:47 PM IST

ऊना: जिला ऊना में 17 जनवरी 2021 को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. डीसी ने अधिकारियों को इस अभियान को पूरी तरह से कामयाब बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए.

1556 कर्मचारी व अधिकारी रहेंगे तैनात

बैठक में डीसी ने कहा कि जिला ऊना में 5 वर्ष की आयु के लगभग 44 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली जाएं. पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के 1556 कर्मचारी व अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके साथ-साथ 144 सुपरवाइजर भी लगाए जाएंगे.

365 बूथ किए जाएंगे स्थापित

दवा पिलाने के लिए जिला ऊना में 365 बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से 342 ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे. इसके अलावा 14 ट्रांजिट प्वाइंट बूथ स्थापित किए जाएंगे. राघव शर्मा ने कहा कि हिमाचल में प्रवेश करने वाले 7 एंट्री प्वाइंट पर भी ट्रांजिट बूथ लगाया जाएगा, जहां पर बसों से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. इसके अलावा न्यू बस स्टैंड ऊना में भी एक बूथ लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details