हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार - crime news

ऊना में महिला का शव कीकर के पेड़ से लटका हुआ मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी.

married woman dead body
पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव

By

Published : Jun 5, 2020, 8:09 PM IST

ऊना: जिला में 38 वर्षीय महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी मशीन की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा. महिला के मायके वालों ने उसके पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

वहीं, मृतका के दो बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. मिला जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सुबह के समय महिला का शव कीकर के पेड़ से लटका हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन को शव उतारने के लिए लाया.

पुलिस जवानों ने जेसीबी मशीन के बकेट में खड़े होकर शव को नीचे उतारा. मृतका अपने दो जवान बच्चों को अकेला छोड़ कर चली गई. वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने महिला के पति पर अक्सर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मायके पक्ष ने बताया कि गुरुवार देर रात मृतिका ने फोन पर इस तरह की मार पिटाई की सूचना दी थी. मृतिका के मायको वालों ने मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही धारा 306 के तहत मृतका के पति को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details