ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी सोमवार को भारी बारिश देखी गई. जिले में सुबह से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय स्थित डीसी ऑफिस के कैंपस समेत कई स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारियों को जूते हाथों में उठा कर कार्यालय के अंदर बाहर आते जाते देखा गया. जबकि डीसी ऑफिस कैंपस में गाड़ियों से पहुंचे लोग बिना गाड़ियों से उतरे ही वापस मुड़ गए.
उधर हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा पुलिस चौकी का संपर्क भारी बरसात के कारण मुख्य मार्ग से कट गया. पुलिस चौकी और ऊना-होशियारपुर रोड के बीच बरसाती पानी ने काफी गहरा नाला खोद डाला. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 की कई गलियां जलमग्न रही. लंबे इंतजार के बाद सोमवार को ऊना में मेघ बरसे, लेकिन जब बरसे तो ऐसे बरसे की लोगों की मुसीबतें बड़ गई. बरसात के मौसम में बरसाती पानी की सबसे पहली डेस्टिनेशन एक बार फिर डीसी ऑफिस कैंपस बना.