ऊना: पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत पेट्रोप पंप के शौचालय में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत (suspicious condition) में मिला है. शौचालय में मिले शव की पहचान अर्जुन सिंह निवासी संतोषगढ़ के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि अर्जुन की 17 अगस्त को विदेश के लिए फ्लाइट भी थी. जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल स्थित पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी शौचालय में गया, तो पाया कि अंदर से दरवाजा बंद था और मोबाइल पर लगातार रिंग बज रही थी. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर अन्य साथियों सहित पुलिस को जानकारी दी.