ऊना:हरोली विधानसभा के बाथू गांव की युवक के जहरीला पदार्थ निगलने से मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक युवक के जहर निगलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
मृतक की पहचान रॉबिन निवासी बाथू के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रॉबिन ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. इससे कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने रॉबिन को अचेत अवस्था में देख फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.