ऊना: नंगल रोड पर एक प्रवासी मजदूर की वाटर कूलर से करंट लगने पर मौत हो गई. मृतक की पहचान राहत खान निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि भुजिया भंडार में काम करता था.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.
वाटर कूलर में करंट आने से व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - वाटर कूलर में करंट
प्रवासी मजदूर की वाटर कूलर से करंट लगने पर मौत. भुजिया भंडार में काम करता था मजदूर.
कॉन्सेप्ट इमेज
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात यूपी निवासी राहत खान काम करने के बाद कारखाने के बाहर लगे वाटर कूलर से पानी पीने लगा. इस दौरान वाटर कूलर में करंट आ गया, जिसने व्यक्ति को जकड़ लिया.वहीं, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बिजली सप्लाई को बंद कर दिया, जिसके बाद राहत खान को तुरंत प्रभाव से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.