ऊना: जिले के बंगाणा क्षेत्र के ननावीं में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, ननावीं निवासी राकेश राज पुत्र श्रीराम ने रविवार सुबह गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती देख परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए सीएचसी बंगाणा लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.