ऊना: जिला पुलिस ने एक युवक से ड्रग्स की खेप पकड़ी है. पकड़ा गया युवक खुद भी ड्रग्स का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक भी नशे का आदी है. वो खुद भी ड्रग्स को इस्तेमाल करता था और दोस्तो में भी बांटता था. वहीं, अब पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है. युवक के पास से करीब 1.61 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है.
मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक कहां से ड्रग्स की खेप लाया था और इसे किस तक पहुंचाना जाना था. थाना इंचार्ज ऊना गौरव भारद्वाज ने जिला के युवाओं से नशे से दूर रहने का अनुरोध किया.