ऊना: जिले में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गंभीर होती परिस्थितियों के बीच प्रशासन एक के बाद एक नए कोविड-19 अस्पतालों की रूपरेखा तैयार कर रहा है. इसी के तहत हरोली उपमंडल के पंडोगा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 200 बेड के नए मेकशिफ्ट अस्पताल को तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत जल्द ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड लगाकर रोगियों को सुविधा प्रदान करने की योजना पर काम शुरू हो गया है.
जिले में हर दिन नए अस्पतालों के निर्माण को लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा है. गौरतलब है कि हालात बिगड़ने से पहले प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को मुकम्मल अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं.
200 बेड के नए मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार
जिला में कोविड-19 के चलते दिन प्रतिदिन बिगड़ते हालातों के बीच डैमेज कंट्रोल की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं. जिसके तहत अब हर दिन नए अस्पतालों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कवायद तेज होती जा रही है. इसी कड़ी के बीच हरोली उपमंडल के पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक सुविधा केंद्र को भी अब 200 बेड के मेकशिफ्ट अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है. करीब एक हफ्ते के बीच यहां पर 200 बेड का ऑक्सीजन युक्त मेकशिफ्ट अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है.