हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान किया चमुखा मंदिर का निर्माण! जीर्णोद्धार के लिए श्रद्धालु लगा रहे सरकार से गुहार - मंदिर सोलहसिंगी धार

मंदिर लोगों की आस्था के प्रतीक हैं. ऐसा ही एक मंदिर ऊना जिला की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चमुखा में मौजूद है, जो सरकार की नजर-ए-इनायत का इंतजार कर रहा है. इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान किया है. मंदिर में मौजूद शिवलिंग के चार मुख हैं.

demands to renovate the Chamukha Temple

By

Published : Nov 17, 2019, 1:45 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. यहां सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े मंदिर मौजूद हैं. ये मंदिर लोगों की आस्था के प्रतीक हैं. ऐसा ही एक मंदिर जिले ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चमुखा में मौजूद है, जो सरकार की नजर-ए-इनायत का इंतजार कर रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से इस मंदिर के जीर्णोद्धार की गुहार लगाई है.

मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान किया है. मंदिर में मौजूद शिवलिंग के चार मुख हैं. इस मंदिर के प्रांगण में एक गुफा भी है. इसका इस्तेमाल लोग पहले रहने के लिये किया करते थे.

वीडियो

बता दें कि इस मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं. यह मंदिर सोलहसिंगी धार पर स्थित है. यहां से ऊना जिले में मौजूद गोविंद सागर झील का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि अगर सरकार इस मंदिर का जीर्णोद्धार करे तो यह मंदिर लोगों की आस्था के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित हो सकता है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: पिकअप से अवैध खैर की लकड़ी बरामद, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details